लखनऊ : 2 लाख 35 हजार गलत बैंक खातों में अफसरों ने भेजी पीएम किसान निधि, अब होगी रिकवरी

लखनऊ : 2 लाख 35 हजार गलत बैंक खातों में अफसरों ने भेजी पीएम किसान निधि, अब होगी रिकवरी

लखनऊ, अमृत विचार । प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की रकम मृतक किसानों के खातों में भेजे जाने के प्रकरण के बाद अब आयकर जमा करने वाले किसानों के खातों में योजना का पैसा भेजने का प्रकरण प्रकाश में आया है। कृषि विभाग के अफसरों ने ऐसे दो लाख 35 हजार किसानों को 186 करोड़ 66 …

लखनऊ, अमृत विचार । प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की रकम मृतक किसानों के खातों में भेजे जाने के प्रकरण के बाद अब आयकर जमा करने वाले किसानों के खातों में योजना का पैसा भेजने का प्रकरण प्रकाश में आया है। कृषि विभाग के अफसरों ने ऐसे दो लाख 35 हजार किसानों को 186 करोड़ 66 लाख रुपये भेज दिये। मामला पकड़ में आने के बाद अब इन किसानों से रकम की रिकवरी शुरू हुई है।

योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह किसानों को दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में वितरित की जाती है। योजना रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। योजना के तहत अगर किसी किसान ने या उनके परिवार में से किसी ने आयकर का भुगतान किया है तो उस किसान परिवार को योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। इन निर्देशों के बावजूद आयकर अदा करने वाले दो लाख 35 हजार किसानों को योजना की रकम भेज दी गई है।

सूत्रों के अनुसार शासन स्तर पर मामला संज्ञान में आने के बाद आयकर जमा करने वाले अपात्र किसानों से रिकवरी शुरू हो गई है। अपर कृषि निदेशक (तिलहन) एसके सिंह ने बताया कि अब तक 27 हजार किसानों से 23 करोड़ 57 लाख रुपये वसूले गये हैं, जबकि बाकी की रकम वसूलने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से रकम अपात्रों के खातों में चली गई है।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: बालक को टीटी की जगह रूबेला का इंजेक्शन लगा रहीं थी एएनएम, वो भी Expiry Date का…वीडियो हुआ वायरल