बरेली: श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर में शिवभक्तों ने किया रूद्राभिषेक

बरेली, अमृत विचार। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तीसरे चरण में सोमवार को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शोभायात्रा निकाल कर श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर में शिवलिंग का मनमोहक श्रृंगार भी भक्तों ने किया। सुबह करीब 8 बजे निकली भव्य शोभायात्रा में गंगा जल व नंद ध्वज लेकर …
बरेली, अमृत विचार। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तीसरे चरण में सोमवार को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शोभायात्रा निकाल कर श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर में शिवलिंग का मनमोहक श्रृंगार भी भक्तों ने किया। सुबह करीब 8 बजे निकली भव्य शोभायात्रा में गंगा जल व नंद ध्वज लेकर शिवभक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ भाग लिया। यात्रा में जय शिव शंभू और ऊं नम शिवाय के उद्धघोष से माहौल भक्तिमय हो उठा।
शोभायात्रा की शुरूआत श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर से कालीबाड़ी, संजय कम्यूनिटी हाल, रामपुर गार्डन, प्रभा टॉकिज , कैंट, बीआई बाजार के रास्ते से होते हुए श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान जगह – जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया। मंदिर में पुजारी पं. मुकेश पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर महामृत्युंजय मंत्र का पाठ कराया। समिति मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि चौथे चरण में 18 जुलाई को मढ़ीनाथ मंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक किया जाएगा। शोभायात्रा में ब्रजवासी लाल, आशुतोष अग्रवाल, पंकज देवल, राधिका शर्मा, रितेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल आदि सहित काफी भक्त उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: अब लेखपाल करेंगे प्रधानमंत्री आवासों का सर्वे- डीएम