मप्र: हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए छात्रों पर लगा जुर्माना, सरकार ने दिया जांच का आदेश

मप्र: हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए छात्रों पर लगा जुर्माना, सरकार ने दिया जांच का आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने सीहोर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्रावास में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर कुछ छात्रों पर जुर्माना लगाने के संस्थान के कथित कदम की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में प्रदेश की …

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने सीहोर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्रावास में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर कुछ छात्रों पर जुर्माना लगाने के संस्थान के कथित कदम की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में प्रदेश की राजधानी से लगभग 70 किलोमीटर दूर सीहोर जिले में स्थित वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) के परिसर में हुई थी।

सूत्रों ने कहा कि कुछ छात्रों ने छात्रावास में खराब सुविधाओं पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया था। मिश्रा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ हनुमान चालीसा के पाठ के लिए निजी संस्थान के छात्रों से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा। सीहोर कलेक्टर को पूरे मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया गया है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ छात्र हिन्दुस्तान में नहीं तो कहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने संस्थान को संदेश भेजा है कि छात्रों पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए। छात्रों को सलाह दी जा सकती है, लेकिन ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।’’ सूत्रों ने बताया कि संस्थान में बी. टेक पाठ्यक्रम के कुछ छात्रों ने छात्रावास में खराब सुविधाओं के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। लेकिन एक शिकायत के बाद सात छात्रों पर जुर्माना लगाया गया।

मंत्री मिश्रा ने कहा कि कुछ छात्रों के माता-पिता और चौकीदारों द्वारा पाठ के कारण होने वाले शोर पर आपत्ति जताए जाने के बाद संस्थान ने कार्रवाई की थी। इस मुद्दे पर वीआईटी के प्रबंधन का रुख जानने के लिए कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद भी संपर्क नहीं हो पाया। इस बीच, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने छात्रों पर जुर्माना लगाने का विरोध किया और चेतावनी देता हुए कहा, ‘‘ अगर छात्रों पर लगाया गया जुर्माना वापस नहीं लिया गया तो सात हजार लोग कॉलेज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।’’

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड और बिहार का दौरा 12 जुलाई को

ताजा समाचार

शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव को दिल्ली सरकार से नहीं मिली मान्यता, दुख जताया 
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने वितरित किए ट्रैक्टर, कहा- सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार कर रही है कार्य
Bareilly News : 'मां! मुझे बचा लो', बरेली में छात्र ने मां को किया कॉल... फिर बंद हो गया फोन
Pilibhit Encounter : पीलीभीत में एनकाउंटर, पुलिस ने तीन खालिस्तानियों को मार गिराया
बिहार: पूर्णिया में पिकअप ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों रौंदा, दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, आठ अन्य घायल
Lucknow News | लखनऊ में दीवार काटकर Bank में चोरी.. तोड़े 42 लॉकर.. करोड़ो के जेवरात लेकर चोर हुए फरार