मुरादाबाद: दहेज के लिए गर्भवती को बेरहमी से पीटा, पति समेत नौ पर मुकदमा

मुरादाबाद: दहेज के लिए गर्भवती को बेरहमी से पीटा, पति समेत नौ पर मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला की तहरीर पर कटघर पुलिस ने उसके पति समेत नौ घरेलू हिंसा व दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कटघर के मछली बाजार रोड एकता विहार की रहने वाली जेबा अजीज पत्नी नईम अहमद ने एसएसपी को तहरीर दी। बताया कि उसने अपनी बेटी फारेहा नईम की शादी 19 …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला की तहरीर पर कटघर पुलिस ने उसके पति समेत नौ घरेलू हिंसा व दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कटघर के मछली बाजार रोड एकता विहार की रहने वाली जेबा अजीज पत्नी नईम अहमद ने एसएसपी को तहरीर दी। बताया कि उसने अपनी बेटी फारेहा नईम की शादी 19 मार्च 2021 को गलशहीद थाना क्षेत्र में की थी।

फारेहा मेडिकल की पढ़ाई करती है। उन्होंने बेटी के निकाह में 30 लाख रुपये खर्च किए थे मगर ससुराली दहेज से असंतुष्ट थे। क्रेटा कार व 20 लाख रुपये की मांग करते हुए वह फारेहा का उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। मगर ससुराल वालों का उत्पीड़न कम नहीं हुआ। 21 अक्तूबर 2021 को पति नूर इलाही, नन्द शाफिया रिजवान उर्फ नेहा, सास हुमा बेगम, देवर कलीम इलाही, अबुबक, उस्मान और नूर इलाही के फुफेरे भाई शहजाद निवासी तंबाकूवालान कोतवाली, बरेली के मधुबाड़ी निवासी मामा नदीम और मेमेरे भाई अली ने महिला को बेरहमी से पीटा।

ससुरालियों के दुर्व्यवहार से आहत महिला मायके आ गई। एसएसपी के आदेश पर कटघर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि दहेज उत्पीड़न, मारपीट व अन्य धाराओं में नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दवा लेकर लौट रही महिला से सरेराह छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार