रामपुर : महिला ने पति पर लगाया वेश्यावृत्ति कराने का आरोप, पुलिस ने की शांति भंग में कार्रवाई

रामपुर/ शाहबाद, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार करने को दवाब बनाने का आरोप लगया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही पति घर से पैसे मंगवाता रहता है। पैसे नहीं लाने पर मारपीट करता है। महिला ने कोतवाली पहुंचकर पति पर …
रामपुर/ शाहबाद, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार करने को दवाब बनाने का आरोप लगया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही पति घर से पैसे मंगवाता रहता है। पैसे नहीं लाने पर मारपीट करता है। महिला ने कोतवाली पहुंचकर पति पर देह व्यापार का आरोप लगाया तो पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पति का शान्तिभंग की धारा में चालान कर दिया।
मामला क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। गांव निवासी एक महिला शुक्रवार को कोतवाली पहुंची। उसने आरोप लगाया कि पंद्रह साल पहले उसकी शादी हुई थी। तब से उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग उससे फोन करवाकर मायके से रकम मंगवाते रहे। अगर एक बार भी पैसे न लाओ पति व ससुराल कके लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। महिला का कहना है कि उसे इसके लिए भी परेशान किया जाता है कि उसकी सिर्फ बेटियां हैं,ससुराल वालों को हर हाल में बेटा चाहिए।
जब मायके से पैसा नहीं ला पाई तो पैसे के लिए देह व्यापार कर पैसा कमाने को कह रहे हैं। इस बात का विरोध करने पर पति ने महिला की पिटाई कर दी। इस पर महिला कोतवाली पहुंची और अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने महिला का चिकत्सकीय परीक्षण कराया। साथ ही पुलिस ने महिला के पति का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया और महिला को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- सहारनपुर: किराना व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, जिला प्रसासन ने दी सुरक्षा