इटावा: खेल अधिकारी पर नाबालिग बालिकाओं के साथ शारीरिक शोषण का लगा आरोप, POCSO ACT के तहत मुकदमा दर्ज

इटावा: खेल अधिकारी पर नाबालिग बालिकाओं के साथ शारीरिक शोषण का लगा आरोप, POCSO ACT के तहत मुकदमा दर्ज

इटावा। यूपी के इटावा जिला में खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव पर नाबालिग बालिकाओं के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। बतादें कि बाल आयोग के निर्देश के बाद 14-15 साल की दो नाबालिग बालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले उन्होनें अपने साथ हो रहे दुषर्कम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। …

इटावा। यूपी के इटावा जिला में खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव पर नाबालिग बालिकाओं के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। बतादें कि बाल आयोग के निर्देश के बाद 14-15 साल की दो नाबालिग बालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले उन्होनें अपने साथ हो रहे दुषर्कम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

शारीरिक शोषण करने को लेकर अधिकारी के खिलाफ धारा 354 IPC और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बतादें कि उनपर 16 दिसंबर 2021 को स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम में जाकर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है।

बतादें कि क्रीड़ा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने के बाद बच्चियों के अभिभावकों ने लखनऊ जाकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मदद मांगी थी। जिसके बाद जिला क्रीड़ा अधिकारी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्पोर्ट्स ऑफिसर नरेश चंद्र यादव इन दिनों छुट्टी लेकर इटावा से लखनऊ अपने घर गए हुए हैं।

इटावा की स्पोर्ट्स स्टेडियम से नाबालिग बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण का एक बड़ा मामला सामने आया है। क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूडो कराटे का प्रशिक्षण ले रही 14-15 साल की नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण जैसी घटना को अंजाम दिया। मामले पर बाल संरक्षण आयोग द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए इटावा के जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव के ऊपर धारा 354 आईपीसी और पास्को एक्ट के तहत थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

मामले को लेकर SSP जयप्रकाश सिंह ने बताया, बाल आयोग के निर्देश के बाद थाना सिविल लाइन में जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

यौन शोषण के मामले को दबाना चाहते थे अधिकार। बता दें कि 6 माह से पीड़ित बच्चियों के परिजन अधिकारियों से शिकायतें कर रहे थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक शहर के महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी के पद पर नरेश चंद्र यादव तैनात हैं। दो बच्चियों ने 16 दिसम्बर 2021 को आरोप लगाया था कि सुबह स्टेडियम के जिम हॉल में आकर शारीरिक संपर्क बनाते हुए उनके प्राइवेट पार्ट स्पर्श करने का आरोप लगाया है।

बच्चियां, उनकी कराटे कोच रेणु गुप्ता और उनके परिजनों ने कई बार इस मामले की शिकायत तत्कालीन DM श्रुति सिंह और SSP से की लेकिन जांच के नाम पर गठित जांच कमेटियों ने आरोपी नरेश यादव को इस मामले में क्लीन चिट दे दी। इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर बच्चियों के परिजनों ने बाल संरक्षण आयोग मामले को दर्ज कराया हैं। बच्चियों का बयान दर्ज करने के बाद बाल संरक्षण आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें-हरदोई: बाल विवाह होने पर पुलिस ने लगाई रोक, ग्रामीणों ने की थी शिकायत