उदयपुर हत्याकांड को लेकर मौलाना मदनी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

सहारनपुर/देवबंद। इस्लामिक सामाजिक संगठन जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की इस्लाम के नाम पर की गयी बर्बर हत्या की निंदा करते हुए कहा हे कि जिस तरह भीड़ हिंसा की मुखाल्फत की गयी उसी तरह यह अमानवीय कृत्य भी इस्लामिक शिक्षाओं के विरुद्ध है। …
सहारनपुर/देवबंद। इस्लामिक सामाजिक संगठन जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की इस्लाम के नाम पर की गयी बर्बर हत्या की निंदा करते हुए कहा हे कि जिस तरह भीड़ हिंसा की मुखाल्फत की गयी उसी तरह यह अमानवीय कृत्य भी इस्लामिक शिक्षाओं के विरुद्ध है।
मदनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह इस घिनौनी वारदात को मुल्क की शांति व्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक समझते हैं, यह देश के संविधान और धर्म के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “हम कानून को अपने हाथ में लेने के सदैव विरोधी रहे हैं। उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर इस्लामी और अमानवीय है। इसलिए इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।”
मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि किसी की बदजुबानी के कारण हुए पैगम्बर के अपमान के फलस्वरूप जो कुछ हुआ, बहुत बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भावना को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि धैर्य रखा जाये।
गौरतलब है कि बीते दिनों पैगम्बर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान देने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में उदयपुर के दर्जी कन्हैला लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट चस्पा कर दी। इसके विरोध में दो कट्टरपंथी युवकों ने तालीबानी अंदाज में दर्जी की गला रेत कर दुकान में ही हत्या कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भी वायरल कर दी।
मदनी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “हम जिस तरह इस घटना का विरोध करते हैं उसी तरह हम इस बात के भी घोर विरोधी हैं कि किसी भी धार्मिक व्यक्ति का अपमान करके या किसी धर्म के खि़लाफ़ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके उसके मानने वालों की भावनाओं को आहत किया जाये।”
मौलाना मदनी ने कहा कि देश के शक्तिशाली व्यक्तियों की ख़ामोशी और अपमान करने वालों की गिरफ़्तारी न होना ही वह कारण है, जिसने सारी दुनिया में देश की छवि को ख़राब किया है और शांति व्यवस्था को आग लगाई है। उन्होंने सरकार सेे अपील की है कि जिन लोगों ने पैगम्बर का अपमान किया है, उनको फ़ौरन गिरफ़्तार कर क़ानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाये। ताकि, भविष्य में फिर कोई ऐसा करने का साहस न कर सके, और पूरी दुनिया के मुसलमानों को संतुष्टि भी प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें:-देवबंद: जमीयत की बैठक का आज दूसरा दिन, मौलाना मदनी बोले- शरीयत में दखल नहीं करेंगे बर्दाश्त, हमारे वजूद का सवाल