टेलर की निर्मम हत्या पर ‘मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद’ ने जारी किया बयान, कही ये बात…

टेलर की निर्मम हत्या पर ‘मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद’ ने जारी किया बयान, कही ये बात…

नई दिल्ली। मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद ने उदयपुर में हुई निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद के अध्यक्ष मौलाना असगर इमाम महदी सलफी ने उदयपुर की घटना को अत्यंत अफसोसजनक और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य कहा और घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने बुधवार …

नई दिल्ली। मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद ने उदयपुर में हुई निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद के अध्यक्ष मौलाना असगर इमाम महदी सलफी ने उदयपुर की घटना को अत्यंत अफसोसजनक और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य कहा और घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि युवक की हत्या के पीछे जो भी कारण हों, इसे सही करार नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा, “ किसी भी अपराधी को उसके अपराध के लिए सजा देने की जिम्मेदारी प्रशासन और न्यायपालिका की है और किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।”  सलफी ने कहा कि पैंगबर मोहम्मद अपने जीवन काल में अपने बड़े से बड़े दुश्मन से भी आदर और अच्छे व्यवहार से पेश आए।

उन्होंने कहा कि पैंगबर मोहम्मद ने कभी भी किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं की। उन्होंने लोगों से अपने भावना पर नियंत्रण रखने, किसी भी उत्तेजना से बचने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने सरकार से कहा, “ घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ” इसके साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें- मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी पर बोले ओवैसी- क्या फिल्म बनाने वाले भी होंगे अरेस्ट?

ताजा समाचार

कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त
बदायूं: वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत ही हो सकी राजस्व वसूली, जिला निबंधन ने जताई नाराजगी
कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया
Hi Barbie... HMD ने लॉन्च किया पिंक थीम में बार्बी फोन, 8 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स