बरेली: पूर्व सैनिकों को दी गई अग्निपथ और स्पर्श योजना की जानकारी
बरेली, अमृत विचार। सैन्य अधिकारियों की ओर से बुधवार को जाट रेजीमेंट के सभागार में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्रिगेडियर एक के बुटेल, कर्नल तेजवीर सिंह, मेजर वैंकटेश सहित कई अधिकारियों ने अग्निपथ और स्पर्श योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में आए पूर्व सैनिकों …
बरेली, अमृत विचार। सैन्य अधिकारियों की ओर से बुधवार को जाट रेजीमेंट के सभागार में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्रिगेडियर एक के बुटेल, कर्नल तेजवीर सिंह, मेजर वैंकटेश सहित कई अधिकारियों ने अग्निपथ और स्पर्श योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में आए पूर्व सैनिकों के सवालों का जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।पूर्व सैनिक सरदार बच्चन सिंह , प्रथमेश गुप्ता, रामलाल, इकबाल खान, प्रमोद उपाध्याय, नरेशपाल सिंह ,आरबी सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी बढ़ाई निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जा रही नजर