Bareilly: बेटी के ड्रग माफिया से संबंध...ठगी के जाल में ऐसा फंसा पिता कि देने पड़े 1 लाख रुपए
कैंट, अमृत विचार : सिविल लाइंस स्वास्तिक एनक्लेव साल्वेशन आर्मी रोड निवासी रिशिश टंडन ने बताया कि 30 जुलाई को उनके फोन पर किसी ने व्हाट्सएप कॉल किया और कॉलर ने कहा कि आपकी बेटी के संबंध ड्रग माफिया से हैं। इसलिए उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉलर ने उनको गुमराह करते हुए कहा कि उनकी बेटी का फोन ट्रेस हो रहा है। उसके नंबर पर कॉल करने को मना कर दिया।
कॉलर ने खुद को सीबीआई का स्टाफ होना बताया। इसके बाद कॉलर ने यह कहकर अज्ञात लड़की से यह कहकर उनकी बात कराई। कि वह उनकी बेटी है, लेकिन वह लड़की कोई और थी। कॉलर ने उनकी बेटी को छोड़ने के बदले में 1 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि यदि वह उसे 1 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर देंगे तो वह उनकी बेटी को छोड़ देगा।
दबाव में उन्होंने कॉलर के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को फोन लगाकर बात की तो पता चला कि उनकी बेटी तो कॉलेज में है। और पूरी तरह सुरक्षित है। तब उन्हें अपने साथ साइबर ठगी होने का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में कैंट थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रविवार को शाम को रिपोर्ट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड: राजीव राणा गिरोह के 11 और सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट, जानें कौन-कौन हैं शामिल?