Bareilly: बेटी के ड्रग माफिया से संबंध...ठगी के जाल में ऐसा फंसा पिता कि देने पड़े 1 लाख रुपए

Bareilly: बेटी के ड्रग माफिया से संबंध...ठगी के जाल में ऐसा फंसा पिता कि देने पड़े 1 लाख रुपए

कैंट, अमृत विचार : सिविल लाइंस स्वास्तिक एनक्लेव साल्वेशन आर्मी रोड निवासी रिशिश टंडन ने बताया कि 30 जुलाई को उनके फोन पर किसी ने व्हाट्सएप कॉल किया और कॉलर ने कहा कि आपकी बेटी के संबंध ड्रग माफिया से हैं। इसलिए उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉलर ने उनको गुमराह करते हुए कहा कि उनकी बेटी का फोन ट्रेस हो रहा है। उसके नंबर पर कॉल करने को मना कर दिया। 

कॉलर ने खुद को सीबीआई का स्टाफ होना बताया। इसके बाद कॉलर ने यह कहकर अज्ञात लड़की से यह कहकर उनकी बात कराई। कि वह उनकी बेटी है, लेकिन वह लड़की कोई और थी। कॉलर ने उनकी बेटी को छोड़ने के बदले में 1 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि यदि वह उसे 1 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर देंगे तो वह उनकी बेटी को छोड़ देगा।

दबाव में उन्होंने कॉलर के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को फोन लगाकर बात की तो पता चला कि उनकी बेटी तो कॉलेज में है। और पूरी तरह सुरक्षित है। तब उन्हें अपने साथ साइबर ठगी होने का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में कैंट थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रविवार को शाम को रिपोर्ट दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड: राजीव राणा गिरोह के 11 और सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट, जानें कौन-कौन हैं शामिल?

ताजा समाचार

Threat: क्रिसेंट पब्लिक स्कूल समते दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 9 दिन में पांचवीं घटना
पीलीभीत: पुरानी सब्जी मंडी में गरजी जेसीबी, अतिक्रमण हटने से सालों बाद दिखी सड़क की चौड़ाई
Bareilly: पिता पर उठाया हाथ तो बेटों ने तमंचे से ठोका, बदला लेने की जिद में दुकानदार की कर दी हत्या
रास्ते में रोड़ा न बनो वर्ना तेजाब से नहला दूंगा: कानपुर में शोहदे ने छात्रा की मां को रोककर दी धमकी
अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- हम करीब 30 साल से दोस्त हैं...
कानपुर में एकता हत्याकांड में पुलिस चार्जशीट लगाने की कर रही तैयारी: फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई, जानिए पूरा मामला