बलिया : फर्जीवाड़े में शामिल विद्यालय प्रबंधक का बेटा गिरफ्तार

बलिया : फर्जीवाड़े में शामिल विद्यालय प्रबंधक का बेटा गिरफ्तार

बलिया, अमृत विचार। जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े कई फर्जीवाड़े लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला एक विद्यालय प्रबंधक के पुत्र का है। जिसे अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डिस्पैच पंजिका में कूटरचना व अभिलेख से छेड़छाड़ में सहयोग करने के मामले में …

बलिया, अमृत विचार। जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े कई फर्जीवाड़े लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला एक विद्यालय प्रबंधक के पुत्र का है। जिसे अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डिस्पैच पंजिका में कूटरचना व अभिलेख से छेड़छाड़ में सहयोग करने के मामले में श्री विश्वनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय नीरूपुर के प्रबंधक के पुत्र रवि तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व डीआइओएस भाष्कर मिश्र ने 2020 में कोतवाली कार्यालय के लिपिक शैलेंद्र कुमार चौबे, श्री विश्वनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय नीरूपुर के प्रबंधक विश्वनाथ तिवारी और उनके पुत्र रवि तिवारी पर मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप लगाया था कि डिस्पैच पंजिका का प्रभार जिस समय संबंधित लिपिक के पास था, उस दौरान डिस्पैच पंजिका में कई स्थानों पर कटिंग, डिस्पैच संख्या में बदलाव और फर्जी पत्रों को अंकित कर अनैतिक रुप से संबंधित विद्यालय की प्रबंध समिति को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया था। इसमें विद्यालय के प्रबंधक पुत्र का सहयोग सामने आया था। पूर्व डीआइओएस की तहरीर पर कोतवाली में तीनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। संबंधित लिपिक को निलंबित भी किया गया है।

यह भी पढ़ें –कानपुर : विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ ही खोल रहे नौकरी की राह, बिज़नेस के लिए भी दिला रहे फंड