सीतापुर: लापता युवक का नदी में उतराता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर: लापता युवक का नदी में उतराता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर। सीतापुर में घण्टे से लापता हुए युवक का शव उसी गांव के बाहर से होकर गुजरी नदी में उतराता मिला। जिसके बाद निजी गोताखोरों की मदद से तीस साल के युवक का शव को बाहर निकाला गया। बतादें कि घटना किन कारणों से हुई, इसको लेकर परिवार के लोगों से लहरपुर पुलिस ने जानकारी …

सीतापुर। सीतापुर में घण्टे से लापता हुए युवक का शव उसी गांव के बाहर से होकर गुजरी नदी में उतराता मिला। जिसके बाद निजी गोताखोरों की मदद से तीस साल के युवक का शव को बाहर निकाला गया। बतादें कि घटना किन कारणों से हुई, इसको लेकर परिवार के लोगों से लहरपुर पुलिस ने जानकारी लेकर जांच शुरू की है।

मामला जिले के लहरपुर इलाके में लालपुर बाजार गांव का हैं। गांव से घण्टे से लापता हुए युवक तीस साल का लोमस गुरुवार शाम घर से निकलकर लापता हो गया। मामले को लेकर पिता गिरजा की मानें तो उसका बेटा शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा, सुबह भी तलाश की गई।

दोपहर करीब एक बजे तलाश करते हुए कुछ गांव के बाहर से गुजरी घघरिया नदी के करीब पहुंचे तो एक उतराती हुई लाश दिखी, निजी गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया तो उसकी पहचान लोमस के रूप में हुई। लहरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की है। मामले को लेकर लहरपुर के सीओ ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले को लेकर जांच जारी हैं।

पढ़ें-अयोध्या: नदी में उतराता मिला दो युवकों का शव, सरयू स्नान के दौरान डूबे थे युवक