बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव पर लगा स्वास्थ्य शिविर

अमृत विचार, बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आईसीएआई बरेली ब्रांच द्वारा सीए सदस्यों, उनके परिवार व सीए छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आईसीएआई भवन में रोहिलखंड मेडिकल कालेज की टीम ने विभिन्न प्रकार की जांच कराने के सुझाव दिए। वहीं इस दौरान कोविड टीकाकरण भी किया गया। कार्यक्रम …
अमृत विचार, बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आईसीएआई बरेली ब्रांच द्वारा सीए सदस्यों, उनके परिवार व सीए छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आईसीएआई भवन में रोहिलखंड मेडिकल कालेज की टीम ने विभिन्न प्रकार की जांच कराने के सुझाव दिए। वहीं इस दौरान कोविड टीकाकरण भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज ने किया। उन्होंने आईएमए एवं मेडिसिटी हॉस्पिटल की तरफ से सहयोग पत्र भी बरेली ब्रांच को प्रदान किया। विशेषज्ञ व्याख्यान देते हुए डॉ. मेधावी अग्रवाल ने विस्तार से विभिन्न कारणों से होने वाली बीमारियों व उनसे बचने के उपाय के साथ ही उनका उपचार के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए रवि जौहरी व धन्यवाद सीए कपिल वैश्य ने दिया। इस दौरान सीए सचिन अग्रवाल, सीए संजय कुमार अग्रवाल, सीए मोहित टंडन, सीए मनोज माहेश्वरी, सीए नवीन अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अखिलेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- फादर्स डे स्पेशल: खटीमा में रहने वाले इफ़्तिख़ार ने अपने बेटे को दिया अनमोल गिफ्ट, जानिए…