ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा को मुख्यमंत्री से मिली एक लाख रुपये की मदद

ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा को मुख्यमंत्री से मिली एक लाख रुपये की मदद

हल्द्वानी, अमृत विचार। ब्रेन हैमरेज की बीमारी से जूझ रहे हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा की मदद के लिए मदद के हाथ लगातार बढ़ रहे हैं। आज सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पीड़ित के उपचार के लिए एक लाख की नकद धनराशि सीएसआर मद से प्रदान की। बताते चलें …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ब्रेन हैमरेज की बीमारी से जूझ रहे हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा की मदद के लिए मदद के हाथ लगातार बढ़ रहे हैं। आज सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पीड़ित के उपचार के लिए एक लाख की नकद धनराशि सीएसआर मद से प्रदान की।

बताते चलें कि गोपाल शर्मा हल्द्वानी में धान मिल रोड, नई आईटीआई के पास रहते है। एक जून को ब्रेन हैमरेज होने के चलते आईसीयू वार्ड सफदरगंज अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनके इलाज में बाधा आ रही है।

गोपाल शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी सुनीता शर्मा और दो नाबालिक बेटियां आदिति (08), प्रज्ञा (07) हैं। इन दिनों दोनों बेटियों ने अपने बीमार पिता के इलाज में आर्थिक सहायता जुटाने के लिए मुहिम चलाई है।