प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 236 नए मरीज मिले, सीएम योगी ने कहा- सतर्क व सचेत रहने की जरूरत

प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 236 नए मरीज मिले, सीएम योगी ने कहा- सतर्क व सचेत रहने की जरूरत

लखनऊ। प्रदेश में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 236 नए मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को सरकारी आवास पर हुई टीम-9 की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं …

लखनऊ। प्रदेश में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 236 नए मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को सरकारी आवास पर हुई टीम-9 की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं ब्लकि सतर्क व सचेत रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने संचारी रोग की रोकथाम के जुलाई से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, राज्य में इसकी दर न्यूनतम है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी लाई जाय। बूस्टर डोज के महत्व व बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आम लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री यह भी कहा कि जुलाई माह से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में अभियान शुरू किए जाएं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाई जाए। जागरूकता प्रसार के प्रयासों में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाय।

बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 152 व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1087 है। 24 घंटे में प्रदेश में 96 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 11 करोड़ 54 लाख 92 हजार 701 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। दो करोड़ युवा डिजिटल शक्ति से लैस होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्षों में प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को डिजिटल शक्ति से लैस किया जाएगा। इन युवाओं को निशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने का काम जारी रखा जाय। बिना भेद-भाव के विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने की इच्छुक संस्थाओं को सरकार की ओर से जरूरी सहयोग हर हाल में दिए जाएं। स्थापना संबंधी नियमों व अर्हताओं को सरल किया गया है। ऐसे प्रस्तावों को कतई लंबित न रखा जाए।

किसानों को खाद व बीज समय पर उपलब्ध हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को खाद व उन्नतशील बीज की सहज उपलब्धता कराई जाए। ऐसे प्रयास किए जाएं कि एक वर्ष बीज ले जाने वाला किसान अगले वर्ष स्वयं बीज उपलब्ध कराने में सहायक बने। इससे बीज की उपलब्धता बढ़ेगी व उस किसान की आय में भी बढ़ोतरी होगी। इस सम्बंध में किसानों को प्रोत्साहित किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान हितैषी योजनाओं से एक भी पात्र किसान वंचित न रहे।

यह भी पढ़ें:-मंत्री नरोत्तम बोले- ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सतर्क है सरकार