गोंडा: हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान गिरफ्तार, 24 आपराधिक मामलों में दर्ज है मुकदमा

गोंडा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर इटियाथोक थाना पुलिस ने तिर्रेमनोरमा के पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस मिला है। पूर्व प्रधान पर 24 आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है। और वह कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे। थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र …
गोंडा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर इटियाथोक थाना पुलिस ने तिर्रेमनोरमा के पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस मिला है। पूर्व प्रधान पर 24 आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है। और वह कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे।
थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व टाप-10 के अपराधी जो ग्राम तिर्रेमनोरमा में मारपीट कर जमीन कब्जा करने के जुर्म में वांछित चल रहा था, को 01 अदद तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ ग्राम तिर्रेमनोरमा जाने वाली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
पढ़ें-रायबरेली: हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े उड़ाया ग्राम प्रधान के घर से लाखों का माल