रामपुर : दो हजार रुपये की रंगदारी मांगने पर यूट्यूबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। दो हजार रुपये की रंगदारी वसूलने के बाद भी किन्नरों के डांस का वीडियो पुलिस के उच्चाधिकारियों को वायरल करने पर पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी परवेज अली के बड़े भाई की पांच मई को शादी थी। इससे पूर्व शनिवार की रात …
रामपुर, अमृत विचार। दो हजार रुपये की रंगदारी वसूलने के बाद भी किन्नरों के डांस का वीडियो पुलिस के उच्चाधिकारियों को वायरल करने पर पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी परवेज अली के बड़े भाई की पांच मई को शादी थी। इससे पूर्व शनिवार की रात शादी में खुशी के माहौल के चलते किन्नरों द्वारा डीजे की धुन पर नृत्य किया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान किसी ने नृत्य का वीडियो बनाकर क्षेत्र के चैनल के नाम से एक ऐप चलाने वाले यूट्युबर को सौंप दिया। जिस पर यूट्युबर ने उनसे बालाओं का वीडियो बताकर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी।
जिस पर परवेज अली ने इज्ज़त की खातिर यूट्युबर को दो हजार रुपये दे दिए। लेकिन यूट्युबर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और डांस का वीडियो पुलिस के उच्चाधिकारियों को वायरल कर यूट्यूबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर पुलिस के आला अफसरों ने कोतवाली पुलिस को यूट्युबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये। पुलिस ने सोमवार की देर रात उच्चाधिकारियों के आदेश पर यूट्युबर के खिलाफ रंगदारी वसूलने की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: बुधवार मध्य रात्रि से हाईवे से नहीं जा पाएंगी गाड़ियां