Bareilly: फेसबुक पर पाकिस्तान प्रेम दर्शाना पड़ा महंगा...तबरेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bareilly: फेसबुक पर पाकिस्तान प्रेम दर्शाना पड़ा महंगा...तबरेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। फेसबुक पर आई लव पाकिस्तान लिखने वाले युवक के खिलाफ थाना इज्जतनगर के दरोगा इसरार अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरोगा ने बताया कि रविवार शाम को जब वह गश्त कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि फेसबुक पर शिकारपुर गौंटिया निवासी तबरेज आलम ने एक पोस्ट की है। जिसमें उसने आई लव पाकिस्तान लिखा है। आरोपी तबरेज के पाकिस्तान प्रेम से लोगों में आक्रोश पनप गया। इससे पहले इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने एक्स पर पोस्ट करके बरेली पुलिस से शिकायत की थी।

युवती को भगाकर ले गया था तबरेज, पुलिस ने किया बरामद
तबरेज एक युवती को बहलाकर अपने साथ ले गया था। युवती के पिता की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। कोर्ट में युवती के बयान के बाद पुलिस तबरेज के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly: शहर की आबादी में संचालित गैस गोदाम...क्या रजऊ जैसे हादसे को दे रहे दावत ?