उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में निशुल्क पुस्तक बांटने में हुई देरी तो शिक्षा महानिदेशक ने 600 अधिकारियों और कर्मचारियों का रोका वेतन

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में निशुल्क किताबें बांटने में हुई देरी पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 600 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सभी छात्रों को किताब न मिलने तक खुद का वेतन नहीं लेने का भी निर्णय लिया है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में निशुल्क किताबें बांटने में हुई देरी पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 600 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सभी छात्रों को किताब न मिलने तक खुद का वेतन नहीं लेने का भी निर्णय लिया है।
महानिदेशक ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां जहां किताबें नहीं बंट पाई हैं, वहां छुट्टियों के दौरान भी घर घर जाकर किताबें मुहैया कराई जाएं। ब्लॉकवार शतप्रतिशत किताब वितरण का प्रमाणपत्र देने पर ही वेतन जारी किया जाएगा।
बताते चलें कि अप्रैल के पहले हफ्ते तक किताबें मुहैया कराने के दावे के बावजूद अभी तक शिक्षा विभाग शतप्रतिशत छात्रों को किताबें नहीं दे पाया है। जबकि महानिदेशक की अध्यक्षता में 17 मई को हुई बैठक में अधिकतर अधिकारियों ने दावा किया था कि वो शतप्रतिशत किताबें बंटवा चुके हैं। इधर, महानिदेशक की ओर से हुई इस कार्रवाई से शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा है।