स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है : प्रदीप शुक्ला

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है : प्रदीप शुक्ला

गोरखपुर। फिट इंडिया भारत सरकार के तहत हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए नेशनल टीचर गेम्स में विजयी होकर लौटे ब्लॉक पाली जनपद गोरखपुर उत्तर प्रदेश के शिक्षक मार्कंडेश्वर नाथ चौबे और कृष्ण गोपाल पाण्डेय को विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ल , पूर्व विधायक जीएम सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी ने एक भव्य कार्यकम में …

गोरखपुर। फिट इंडिया भारत सरकार के तहत हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए नेशनल टीचर गेम्स में विजयी होकर लौटे ब्लॉक पाली जनपद गोरखपुर उत्तर प्रदेश के शिक्षक मार्कंडेश्वर नाथ चौबे और कृष्ण गोपाल पाण्डेय को विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ल , पूर्व विधायक जीएम सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी ने एक भव्य कार्यकम में सम्मानित किया।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में फिट इंडिया के तहत संपन्न हुए नेशनल टीचर्स गेम में पाली ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षकों ने ब्लॉक का और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। प्राथमिक विद्यालय विडार में नियुक्त प्रधानाध्यापक मार्कंडेश्वर नाथ चौबे ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक तथा 100 मीटर ,200 मीटर में रजत पदक पर कब्जा किया और प्राथमिक विद्यालय नारंग पट्टी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षक कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने 800 मीटर तथा 1600 मीटर में रजत पदक जीता तथा टीम स्पर्धा में मंडल की क्रिकेट टीम में प्रतिभाग कर रजत पदक जीता।

दोनो शिक्षकों को बधाई देते हुए विधायक सहजनवा ने कहा कि आप दोनों ने ब्लॉक पाली के साथ-साथ हमारे विधानसभा सहजनवा और गोरखपुर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। हम बधाई देते हैं मोदी जी को जिन्होंने हमारे शिक्षकों को यह मंच उपलब्ध कराया। जिससे उनके अंदर निहित अंतर क्षमता विकसित हो सके और वह राष्ट्रीय स्तर पर अपना झंडा बुलंद कर सकें।

आप दोनों निश्चित ही बधाई के पात्र हैं और हम अपने विधानसभा वासियों अन्य शिक्षकों से निवेदन करते हैं कि वह आप से प्रेरणा लें और आगे बढ़े। क्योंकि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। आप सभी निरंतर उन्नति और प्रगति करते रहे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण और आभार ज्ञापन ग्राम प्रधान नेवास निशु त्रिपाठी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नेवास अखिलेश त्रिपाठी ने किया।

इस उपलब्धि पर दोनों शिक्षकों को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक पाली के अध्यक्ष विपिन बिहारी घर दुबे, जनार्दन दुबे, प्रेम नारायण चौबे, मनीराम यादव,अभिनय मद्धेशिया,सौरभ राज, कुलदीप दुबे,विमलेश यादव ,रुद्रनाथ दुबे , संजीव राय,विकास पाण्डेय ,गीता देवी,सत्य प्रकाश शुक्ला,प्रदीप कश्यप ,अजय कुमार , तिलौरा इण्टर कॉलेज के प्रबंधक सुनील धर दुबे ,शिक्षक अनिल धर दुबे,अनुचर राजू यादव समेत अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

पढ़ें-हरदोई: फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 रैली को अध्यक्ष प्रेमावती ने दिखाई हरी झण्डी

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद