गौतम बुद्ध नगर: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

गौतम बुद्ध नगर: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा सेक्टर 7 स्थिति एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है। आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फायर सेफ्टी अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं …

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा सेक्टर 7 स्थिति एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है। आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

फायर सेफ्टी अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं लग पाया है, हम इसका पता लगा रहे हैं। आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची हैं और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यह आग आज सुबह तकरीबन 7 बजे लगी थी। आग लगने के बाद काफी धुंआ उठने लगा, जिसे बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई।

घटना की जानकारी मिलते हुए दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आग लगने के बाद धुंए का गुबार इतना ज्यादा था कि आस-पास की विजिबिलिटी कम हो गई थी। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के भीतर कोई फंसा नहीं है। इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

पढ़ें- दिल्ली : द्वारका की एक इमारत के पार्किंग स्थल में लगी आग, पांच लोग घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त