हरदोई गंगा मैया में जब तक पानी रहे मेरे साजन तेरी जिंदगानी रहे…

हरदोई गंगा मैया में जब तक पानी रहे मेरे साजन तेरी जिंदगानी रहे…

हरदोई। गंगा मइया में जब तक कि पानी रहे मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे… दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे….मैं सुहागन रहूं सात जन्मो तक मुझे मेरा वर चाहिए…। इसी कामना के साथ सुहागिनों ने अपना सालाना पर्व मनाया। पति की सलामती के लिए और पति के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए सुहागिनों ने …

हरदोई। गंगा मइया में जब तक कि पानी रहे मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे… दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे….मैं सुहागन रहूं सात जन्मो तक मुझे मेरा वर चाहिए…। इसी कामना के साथ सुहागिनों ने अपना सालाना पर्व मनाया। पति की सलामती के लिए और पति के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए सुहागिनों ने बट सावित्री का व्रत रखा। वट वृक्ष की पूजा अर्चना करके और उनके फेरे के बाद ही अन्न जल का निवाला ग्रहण किया।

जेष्ठ मास अमावस्या के दिन सुहागिने अपना सालाना पर्व बट सावित्री का व्रत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाती हैं। यह व्रत सोमवार को सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखा पूजन को लेकर तैयारियां की। खूब सज धज कर पूजन के लिए तैयार हो गई। सुहागिनों ने वट वृक्ष पूजा स्थल की ओर प्रस्थान किया। हाथों में पूजन की थाली लिए सुर्ख सुहाग जोड़ों में लिपटी इन महिलाओं ने फल मिष्ठान पुष्प आदि से वट वृक्ष की पूजा की और उसके चारों और फेरे लगाकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना की।

महिलाओं ने यमराज की पूजा अर्चना की और अपने पति के सलामती और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। जिसके बाद पतिदेव के चरण छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और पतिदेव के हाथों से ही अन्य जल का निवाला ग्रहण किया। सैर सपाटा के लिए निकले इसके बाद नाश्ता करने पतिदेव के साथ सैर सपाटा के लिए निकले। पतिदेव ने अपनी पत्नियों के काम में हाथ बट या। उसके बाद प्यारा मोहक उपहार देकर सुहागिनों का हौसला बढ़ाया। यही नहीं देर शाम सैर सपाटा के लिए निकले और पत्नियों ने पूरे दिन की खुमारी उतारी।

नई नवेली में रहा उत्साह

इस विशेष पर्व को लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह रहा था स्तर नई नवेली हमें तो उसका कुछ ज्यादा ही रहा ।खुद को सर्वाधिक सुंदर दिखने की होड़ में दिल सुहागिनों ने हाथों में मेहंदी रचाई तो अन्य ने ब्यूटी पार्लर में जाकर अपने साथ सज्जा करवाई और सुंदर दिखने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: 100 साल पुराने हरे वट वृक्ष में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी…