कालाढूंगी: आम-लीची के बगीचों से चमगादड़ को भगाने के लिए हो रहे धमाके, परेशान ग्रामीण एसडीएम के पास पहुंचे

कालाढूंगी, अमृत विचार। आम-लीची के बगीचों में चमगादड़ और पक्षियों को भगाने के लिए गांधी हथौड़ी से दिन-रात हो रहे धमाकों से परेशान कालाढूंगी बंदोबस्ती और देवलचौड़ के ग्रामीणों ने एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पांडे के …
कालाढूंगी, अमृत विचार। आम-लीची के बगीचों में चमगादड़ और पक्षियों को भगाने के लिए गांधी हथौड़ी से दिन-रात हो रहे धमाकों से परेशान कालाढूंगी बंदोबस्ती और देवलचौड़ के ग्रामीणों ने एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपकर इस पर रोक लगाने की मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पांडे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बगीचों में ठेकेदारों द्वारा पक्षियों को भगाने के लिए दिन-रात गांधी हथौड़ी से धमाके किए जा रहे हैं। इनकी गूंज से छोटे बच्चे, दुधारू मवेशी डर जा रहे हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पर रोक लगाई जाए।
इस मौके पर एडवोकेट दीपक सिंह टांक, प्रकाश कोठारी, सुनील पांडे, गोपाल चम्याल, सरदार बलविंदर सिंह, उमेश पांडे, वीरेंद्र रखोलिया, धीरज भट्ट, तिलोकचंद भट्ट, रमेश चंद्र पांडे, चंद्र सिंह, सूबेदार हरक सिंह पोखरिया, पूरन भट, कुंदन सिंह, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।