हरदोई: मिशन शक्ति के तहत एसपी बनी अंजली वर्मा, कहा- कानून व्यवस्था बेहतर बनाए

हरदोई: मिशन शक्ति के तहत एसपी बनी अंजली वर्मा, कहा- कानून व्यवस्था बेहतर बनाए

हरदोई। सरकार के मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए एसपी बनी सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की छात्रा अंजलि वर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कई फरियादियों की फरियाद सुनी,साथ उनका निपटारा किया। एसपी राजेश द्विवेदी ने मिशन शक्ति के तहत सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की …

हरदोई। सरकार के मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए एसपी बनी सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की छात्रा अंजलि वर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कई फरियादियों की फरियाद सुनी,साथ उनका निपटारा किया।

एसपी राजेश द्विवेदी ने मिशन शक्ति के तहत सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की की इंटर की छात्रा अंजलि वर्मा को एक दिन के लिए ज़िले की कमान सौंपी। छात्रा अंजलि वर्मा ने पहले तो फरियादियों की फरियाद सुनी। इसके बाद प्रार्थना पत्रों पर जांच के बाद गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक दिन की एसपी छात्रा अंजलि वर्मा ने कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने और कानून का राज कायम करने के निर्देश दिए।

छात्रा अंजलि वर्मा ने बताया है कि उन्हें पुलिस की व्यवस्था को नजदीक से देखने और समझने का बेहतर मौका दिया गया है। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि शासन के मिशन शक्ति अभियान को और प्रभावशाली बनाने के लिए होनहार बेटियों को आगे बढ़ाया गया है। इससे मिशन शक्ति को और मज़बूती मिली है।

होनहार बेटियों ने संभाली एएसपी पूर्वी और पश्चिमी की कुर्सी

मिशन शक्ति अभियान के तहत होनहार छात्राए अदिति सिंह और अंजलि भारद्वाज को एक दिन के लिए पुलिस अफसर बनने का मौका मिला। छात्रा अंजलि भारद्वाज एएसपी पूर्वी और अदिति सिंह ने एक दिन के लिए एएसपी पूर्वी बन कर लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

पढ़ें-बहराइच: पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश, मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को कराया गया जागरूक