बरेली: आज और कल हो सकती है बारिश

अमृत विचार, बरेली। पूर्वी हवाओं के चलते रविवार को मौसम में कुछ ठंडक रही। पूर्वी हवाओं एवं पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को मंगलवार को बारिश के आसार हैं। दोनों दिन 40 से 50 मिलीमीटर तक बारिश होने की उम्मीद मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। शुरुआत से ही मई में सूर्य की तपिश लगातार बढ़ती …
अमृत विचार, बरेली। पूर्वी हवाओं के चलते रविवार को मौसम में कुछ ठंडक रही। पूर्वी हवाओं एवं पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को मंगलवार को बारिश के आसार हैं। दोनों दिन 40 से 50 मिलीमीटर तक बारिश होने की उम्मीद मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। शुरुआत से ही मई में सूर्य की तपिश लगातार बढ़ती गई लेकिन अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जागी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार एवं मंगलवार को जिले में 40 से 50 मिलीमीटर तक बारिश होने की उम्मीद है।
इसके लिए रविवार की रात से ही आसमान में बादल छाने लगेंगे। दो दिन तक पड़ने वाली बारिश के बाद तापमान में गिरावट होगी। जीबी पंत कृषि विवि के मौसम वैज्ञानी आरके सिंह ने बताया कि रविवार को मौसम 37.5 अधिकतम तथा 27.4 न्यूनतम दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्वी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश के आसार बने हैं। दो दिन तक जिले में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसके बाद मौसम में कुछ दिन तक नमी रहेगी और लोगों को गर्मी तथा तपिश से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला राजमिस्त्री का शव, शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका