मुंबई को यूपी में उतारना मेरा मकसद : वसीम कुरैशी

मुंबई को यूपी में उतारना मेरा मकसद : वसीम कुरैशी

नजीबाबाद,अमृत विचार। कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता वसीम कुरैशी की बनी फिल्म देहाती डिस्को के प्रमोशन को लेकर मुंबई से कलाकार रॉयल पैलेस पहुंचे। जहां पर फिल्म का ट्रेलर दिखाकर कलाकारों ने फिल्म का प्रमोशन किया । फिल्म आगामी 27 मई को देश भर में 1000 बड़े पर्दों पर सिनेमाघरों में एक साथ दिखाई …

नजीबाबाद,अमृत विचार। कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता वसीम कुरैशी की बनी फिल्म देहाती डिस्को के प्रमोशन को लेकर मुंबई से कलाकार रॉयल पैलेस पहुंचे। जहां पर फिल्म का ट्रेलर दिखाकर कलाकारों ने फिल्म का प्रमोशन किया । फिल्म आगामी 27 मई को देश भर में 1000 बड़े पर्दों पर सिनेमाघरों में एक साथ दिखाई जाएगी।
नगर के रॉयल पैलेस में आगामी 27 मई को रिलीज होने वाली फिल्म “देहाती डिस्को” को लेकर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, मास्टर सक्षम एवं प्रोड्यूसर मनोज शर्मा पहुंचे, जहां पर फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया।

यह फिल्म कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता वसीम कुरेशी, मैनेजिंग डायरेक्टर अय्यूब कुरैशी और मनोज शर्मा की ओर से ग्रामीण परिवेश को लेकर बनाई गई है। फिल्म देहाती डिस्को की कहानी भोला और भीमा पर आधारित है। भोला की भूमिका बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य निभा रहे हैं। वहीं भीमा की भूमिका सक्षम शर्मा निभा रहे हैं। जो कि सुपर डांसर चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट रहे हैं। देहाती डिस्को 27 मई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी । इस फिल्म के बारे में बताते हुए मनोज शर्मा कहते हैं, ‘यह फिल्म डांस पर आधारित फिल्म है लेकिन यह पिता और बेटे की एक भावनात्मक कहानी भी है। हमें इस फिल्म की शूटिंग करते समय काफी अच्छा लगा। लॉक डाउन के दौरान हमने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है।

अब ‘इंटरनेशनल डांस डे’ के मौके पर मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें गणेश आचार्य डांस के साथ एक्टिंग भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता वसीम कुरैशी ने दुबई से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि मेरा मकसद मुंबई को यूपी में उतारना है। जिससे प्रदेश के कलाकारों को फिल्मों में काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब यूपी में फिल्म सिटी तैयार हो रही है। इससे फिल्मों को एक बेहतर माहौल मिलेगा साथ ही बड़े कलाकारों को भी यहां पर लाना आसान हो जाएगा ।

‘देहाती डिस्को’ फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव पर आधारित है, जहां पर आज के समय में भी डांस करने की इजाजत नहीं है। यहां पर लोगों को डांस से परेशानी है और ऐसे गांव में गणेश आचार्य अपने डांस से सबको चुनौती देते नजर आएंगे। छह वर्षीय कलाकार मास्टर सक्षम की भूमिका पर प्रमोशन के दौरान दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। फिल्म में गणेश आचार्य के साथ अभिनेता रविकिशन, मनोज जोशी और राजेश शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस मौके पर यूनुस कुरेशी,शमीम कुरेशी, इरफान कुरैशी, इकराम कुरैशी, लवी अग्रवाल, हाजी मोहम्मद फैसल, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद अयाज, बिलाल, फुरकान, हाजी विशाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Varun Dhawan-Kiara Advani की फिल्म ‘Jug Jug Jeeyo’ का ट्रेलर रिलीज