बहराइच: जिला कृषि अधिकारी का खाद और बीज की दुकानों पर छापा, चार का लाइसेंस निलंबित

बहराइच: जिला कृषि अधिकारी का खाद और बीज की दुकानों पर छापा, चार का लाइसेंस निलंबित

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने नानपारा और मोतीपुर तहसील क्षेत्र में संचालित खाद और बीज की 28 दुकानों पर छापेमारी की। अनियमितता मिलने पर चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। जबकि आठ दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खाद की दुकानों पर छापेमारी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही। …

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने नानपारा और मोतीपुर तहसील क्षेत्र में संचालित खाद और बीज की 28 दुकानों पर छापेमारी की। अनियमितता मिलने पर चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। जबकि आठ दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खाद की दुकानों पर छापेमारी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

जिले के किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज और खाद मिले, इसके लिए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कृषि विभाग को निर्देशित किया है।

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने नानपारा और मोतीपुर क्षेत्र में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्मा किसान सेवा केंद्र बाबागंज, अवस्थी बीज भंडार और अनीस बीज भंडार राय बोझा निबिया, यादव ट्रेडर्स खाद का लाइसेंस अनियमितता मिलने निलंबित कर दिया है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्मा खाद बीज भंडार रायबोझा, रहमान खाद एवं बीज भंडार मदरिया, वर्मा किसान सेवा केंद्र लक्ष्मी नगर, हेमराज वर्मा बीज भंडार, सिंह बीज भंडार, न्यू वर्मा बीज भंडार, किसान बीज भंडार और सईद बीज भंडार बाबागंज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

उन्होंने बताया कि कुल 28 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 20 नमूना जांच को भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान राजकीय कृषि बीज भंडार से ही खाद और बीज की खरीद करें। जिससे डीबीटी के माध्यम से अनुदान राशि उनके खाते में भेजा जा सके।

पढ़ें-बहराइच: जिला कृषि अधिकारी का बीज की दुकानों पर छापा, दुकान का लाइसेंस निलंबित