हल्द्वानी: राशन कार्ड धारकों को मिलेगा उत्तम क्वालिटी का चावल

हल्द्वानी: राशन कार्ड धारकों को मिलेगा उत्तम क्वालिटी का चावल

हल्द्वानी, अमृत विचार। राशन कोटे से कार्ड धारकों को अच्छा चावल मिल सके, इसके लिए आरएफसी के अधिकारी जून से पहले चावल कारखानों में पड़ताल करेंगे। चावल की स्थिति ठीक पाए जाने के बाद ही उसे आरएफसी के गोदामों में लाने की कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद कुमाऊं के सभी छह जिलों के 10.48 लाख …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राशन कोटे से कार्ड धारकों को अच्छा चावल मिल सके, इसके लिए आरएफसी के अधिकारी जून से पहले चावल कारखानों में पड़ताल करेंगे। चावल की स्थिति ठीक पाए जाने के बाद ही उसे आरएफसी के गोदामों में लाने की कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद कुमाऊं के सभी छह जिलों के 10.48 लाख कार्ड धारकों को कोटे के तहत करीब 1.53 लाख कुंतल चावल वितरित किए जाने हैं।

गेहूं संकट के चलते शासन ने इस बार जून में पीले कार्ड धारकों को केवल साढ़े सात किलो चावल वितरित किया जाना है। वहीं, सफेद कार्ड धारकों को अभी पूर्व की तरह ही गेहूं के साथ 3.100 किग्रा और लाल कार्ड धारकों को 21.700 किग्रा चावल दिया जाना है।

आरएफसी के अनुसार सफेद कार्ड धारकों की 17.74 लाख यूनिट के अनुसार चावल वितरित किया जाएगा। वहीं, 512794 पीले कार्ड और 274208 लाल कार्ड धारकों को चावल वितरित किए जाएंगे। चावल की गुणवत्ता को परखने के लिए आरएफसी के अधिकारियों को कारखानों में पड़ताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा टूटा और गंदा चावल मिल से कतई नहीं खरीदने को कहा गया है।

चावल कारखानों में निरीक्षण कर चावल की गुणवत्ता का जांचा जाएगा। धान कुटाई के बाद यदि चावल साफ नहीं पाया जाता है और यदि वह टूटा होता है तो उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसको लेकर टीम को भी निर्देशित कर दिया गया है।
-हरवीर सिंह, आरएफसी