संभल: किसान ने घरेलू कलह में फंदा लगाकर की खुदकुशी

संभल /सौंधन, अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र के बागड़पुर इम्मा गांव में किसान ने घरेलू कलह में ट्यूबवेल पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा है। पुलिस को बिना सूचना किए परिजनों ने किसान का अंतिम संस्कार कर दिया। बागड़पुर इम्मा गांव निवासी किसान जुगलकिशोर …
संभल /सौंधन, अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र के बागड़पुर इम्मा गांव में किसान ने घरेलू कलह में ट्यूबवेल पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा है। पुलिस को बिना सूचना किए परिजनों ने किसान का अंतिम संस्कार कर दिया।
बागड़पुर इम्मा गांव निवासी किसान जुगलकिशोर (40) पुत्र रामौतार रोजाना की तरह अपनी फसल और ट्यूबवेल की रखवाली के लिए रविवार की शाम खेत पर गया था। इसी रात उसने घरेलू कलह में ट्यूबवेल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह ग्रामीण यहां से गुजरे तो उन्होंने किसान का शव फंदे पर झूलत देखा। घटना के बारे में परिजानें को जानकारी दी गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर परिवार वालों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस को बिना सूचना किए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार किसान के बेटे विमलेश की शादी तय हो चुकी है।
विमलेश शादी में बुलेट मांग रहा था, जबकि किसान ससुराल वालों से साधारण बाइक का वादा कर चुका था। इस बात पर परिवार में कई दिनों से रार चल रही थी। किसान का बेटा मानने को तैयार नहीं था। आत्मसम्मान के लिए किसान ने ट्यूबवेल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : दो बाइक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 3 घायल