रायबरेली: ऊंचाहार तहसील में अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, तहसीलदार पर लगाया यह आरोप

रायबरेली: ऊंचाहार तहसील में अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, तहसीलदार पर लगाया यह आरोप

रायबरेली। गुरुवार को दोपहर बाद जिले के ऊंचाहार तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया, अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर अधिवक्ताओं व उनके मुवक्किलों के साथ धक्का मुक्की करने व बदतमीजी से पेश होने का आरोप लगाया और परिसर में घूमकर अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी …

रायबरेली। गुरुवार को दोपहर बाद जिले के ऊंचाहार तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया, अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर अधिवक्ताओं व उनके मुवक्किलों के साथ धक्का मुक्की करने व बदतमीजी से पेश होने का आरोप लगाया और परिसर में घूमकर अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये, इसके अलावा तहसीलदार को हटाने की मांग भी की।

इसी दौरान तहसीलदार अजय गुप्ता जैसे ही मुकदमों की सुनवाई के लिए न्यायालय पहुंचे वहां भी पहुंचकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सुनवाई बंद करने को कहा। दोनों पक्षों में हुई बहस के बाद अधिवक्ता तहसीलदार न्यायालय के बाहर ही धरने पर बैठ गये और डीएम जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहसीलदार जब से आये हुए हैं तब से तानाशाही रवैया अपना रहे हैं।

दो दिन पूर्व हमारे अधिवक्ता साथी विमल शुक्ला एक मुवक्किल के साथ उसकी समस्या के लिए गये थे जिन्हें तहसीलदार द्वारा धक्का मुक्की करके ऑफिस से भगा दिया गया। तहसील में आये दिन भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारियों को माध्यम बनाकर खुलेआम वसूली करवाई जा रही हैउन्होंने कहा कि जब तक जिलाधिकारी महोदया यहां नहीं आएंगी जब तक धरना अनवरत चलता रहेगा। और जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होगा तब तक कोई भी न्यायिक कार्य नहीं होगा।

इस अवसर पर एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेशचंद्र त्रिपाठी, शिवगोपाल सिंह, विजय सिंह,विमल शुक्ला, महेश द्विवेदी,सन्दीप सिंह, मेवालाल, राजनारायण मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। उधर तहसीलदार अजय गुप्ता ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लगाये गए आरोप निराधार है अगर हमसे कोई भी शिकायत है तो उसकी जांच करवा लें।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: तहसीलदार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, दी यह बड़ी चेतावनी