बरेली: पार्षद को सुपरवाइजर ने दी जान से मारने की धमकी

बरेली, अमृत विचार। सफाई व्यवस्था खराब होने की शिकायत पर सुपरवाइजर ने पार्षद को जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहा के निकट रहने वाले पार्षद अमित गिहार ने बताया कि उन्हें वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने की …
बरेली, अमृत विचार। सफाई व्यवस्था खराब होने की शिकायत पर सुपरवाइजर ने पार्षद को जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहा के निकट रहने वाले पार्षद अमित गिहार ने बताया कि उन्हें वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने की शिकायत मिली थी।
इसे देखा तो काम ठीक से नहीं हो रहा था। इसकी शिकायत ठेकेदार से की तो उसका सुपरवाइजर रजत चौधरी नाराज हो गया और अभद्र भाषा का प्रयोग तो किया ही अपने साथियों को बुलाकर लड़ने चला आया और जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई है।
ये भी पढ़ें-