पीलीभीत: तीन पर एफआईआर के बाद अधिकारियों पर दबाव बनाने की तैयारी में सचिव

पीलीभीत: तीन पर एफआईआर के बाद अधिकारियों पर दबाव बनाने की तैयारी में सचिव

पीलीभीत, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य और शासन की योजनाओं में धांधली करने वाले तीन सचिवों पर एक दिन पूर्व जिलाधिकारी पुलकित खरे की सख्ती के बाद एफआईआर करा दी गई है। इसके बाद एक बार फिर सचिव अधिकारियों पर दबाव बनाने का मूड बना चुके हैं। लापरवाही पर किसी अन्य साथी की …

पीलीभीत, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य और शासन की योजनाओं में धांधली करने वाले तीन सचिवों पर एक दिन पूर्व जिलाधिकारी पुलकित खरे की सख्ती के बाद एफआईआर करा दी गई है। इसके बाद एक बार फिर सचिव अधिकारियों पर दबाव बनाने का मूड बना चुके हैं।

लापरवाही पर किसी अन्य साथी की गर्दन न फंस जाए। इससे पहले ही दबाव बनाने का निर्णय ले लिया है। ब्लॉक स्तर पर हुई एक बैठक की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रही। जिसे सीधे तौर पर काम में सुधार करने के बजाए खुद के बचाव में दबाव बनाने से जोड़कर देखा जाता रहा।

शासन की योजनाओं में धांधली करते हुए अपात्रों को लाभांवित कराने के प्रयास में दो सचिवों पर जिलाधिकारी के आदेश पर एफआईआर करा दी गई थी। इसके अलावा तीसरे सचिव पर भ्रष्टाचार से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर एफआईआर की गई है।

प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से सचिवों में खलबली मच गई है। ग्राम पंचायतों में कराए गए कामों में कमियों की भरमार तो किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में सख्ती बरकरार रही तो अन्य किसी की गर्दन फंसना भी तय है। ऐसे में सचिवों ने एकजुट होकर अधिकारियों पर दबाव बनाने की ठानी है।

जिसमें हड़ताल तक की चेतावनी दे दी गई है। सचिवों की ओर से हुई बैठक का एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।जिसके बाद एक तरफ एफआईआर के बाद मची खलबली उजागर हो गई। वहीं, हर कोई इसे खुद की गर्दन बचाने को अफसरों पर दबाव बनाने से जोड़कर देखता रहा।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: भैंस नहलाने गए तीन किशोर नहर में डूबे, एक बचा