पीलीभीत: भैंस नहलाने गए तीन किशोर नहर में डूबे, एक बचा

पीलीभीत: भैंस नहलाने गए तीन किशोर नहर में डूबे, एक बचा

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। भैंस नहलाने के लिए गए तीन किशोर एक-एक कर नहर में डूब गए। सभी आपस में रिश्तेदार थे। साथ गए चौथे किशोर ने पहले बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर परिजन और ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। एसपी, सीओ समेत तमाम …

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। भैंस नहलाने के लिए गए तीन किशोर एक-एक कर नहर में डूब गए। सभी आपस में रिश्तेदार थे। साथ गए चौथे किशोर ने पहले बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर परिजन और ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। एसपी, सीओ समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। एसएसबी और पीएसी जवान, स्थानीय तैराकों की मदद से नहर में डूबे युवकों को तलाशा जाता रहा। मगर, कई घंटे की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी। टीमें देर शाम तक रेस्क्यू में जुटी रहीं। उधर, परिवार वालों में कोहराम मचा रहा।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिसेन गांव निवासी मोहम्मद यामीन का 17 वर्षीय पुत्र फईम सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के बाहर से गुजर रही अप्सरा नदी में भैंस नहलाने के लिए गए थे। उसके साथ चचेरा भाई मोईन (14) पुत्र मोहम्मद शमीन, फुफेरे भाई दिल्ली के निवासी रिहान (12), कैफ (15) पुत्रगण रहीसुद्दीन भी गए थे। बताते हैं कि भैंस नहाते वक्त नहर के पार चली गई। उसे वापस लाने के लिए पहले फईम नहर में उतरा और डूबने लगा।

फिर उसे बचाने के प्रयास में मोईन और रिहान भी नहर में उतरकर डूब गए। तीनों भाईयों को डूबता देख कैफ ने भी नहर में उतरकर बचाने का प्रयास किया। फिर चीखते चिल्लाते गांव की तरफ दौड़ा। परिजन और ग्रामीणों को तीनों के डूबने की बात बताई। इसके बाद कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और तलाश शुरू कर दी।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी दिनेश कुमार पी, सीओ सदर लल्लन सिंह, तहसीलदार अमरिया जनार्दन पुलिस बल के साथ पहुंच गए। अमरिया, सुनगढ़ी, न्यूरिया समेत आसपास के कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। स्थानीय गोताखोरों को नहर में उतारा गया, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। इसके बाद पीएसी व एसएसबी के जवानों की मदद ली गई। घंटों टीमें बच्चों की तलाश करती रही। दिन भर रेस्क्यू चला। मगर, अभी तक तीनों में से एक का भी सुराग नहीं लग सका है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: एक फीसदी भी गेहूं खरीद नहीं कर सका सरकारी सिस्टम