ज्योलीकोट के नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में छात्राओं का धरना प्रदर्शन, कॉलेज प्रबंधन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप… देखें VIDEO

ज्योलीकोट/नैनीताल,अमृत विचार। नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट में छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। छात्राएं कॉलेज परिसर में ही धरने पर बैठ गईं। बाद में सूचना पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाने की कोशिश की। फिलहाल छाआओं और कॉलेज प्रबंधन में छह सूत्रीय …
ज्योलीकोट/नैनीताल,अमृत विचार। नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट में छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। छात्राएं कॉलेज परिसर में ही धरने पर बैठ गईं। बाद में सूचना पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाने की कोशिश की। फिलहाल छाआओं और कॉलेज प्रबंधन में छह सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता हो रही है।

रविवार की सुबह तकरीबन आठ बजे नैन्सी कॉलेज की छात्राएं कॉलेज परिसर में ही धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कि कॉलेज प्रबंधन जबरन बेवजह के प्रतिबंध थोपे जाते हैं।
देखें वीडियो: ज्योलीकोट के नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में छात्राओं का धरना प्रदर्शन, कॉलेज प्रबंधन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
छात्राओं ने आरोप लगाया कि घटिया खाना दिया जाता है। फोन पर बात नहीं करने दी जाती है यहां तक कि मोबाइल फोन पर चैटिंग भी पढ़ी जाती है इससे उनकी निजता का उल्लंघन होता है। कमरों में नियमित सफाई नहीं की जाती है और शिकायत करने पर उन्हीं को सफाई करने के लिए बाध्य किया जाता है। कॉलेज से बाहर आने जाने पर भी मनमाने नियम थोपे जाते हैं। एक तरह से उन्हें कॉलेज के अंदर बंधक बनाकर रखा जाता है। नैन्सी कॉन्वेंट स्कूल एक अलग ईकाई है लेकिन इस स्कूल के शिक्षक भी उनकी निगरानी करते हैं। उनका जीना मुहाल कर दिया गया है। गुस्साई छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नैन्सी कॉलेज में हंगामे की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज के प्रबंध निदेशक आईपी सिंह से छात्राओं की छह सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की गई है, फिलहाल छात्राओं का धरना समाप्त हो गया है। इस बारे में जब कॉलेज प्रबंधन का पक्ष लेना चाहा तो उनसे वार्ता नहीं हो पाई।