उत्तराखंड का शिक्षित बेरोजगार घर बैठा है और मुख्यमंत्री धामी को उच्च पदों के लिए नहीं मिल रहे उम्मीदवार: यशपाल आर्य

हल्द्वानी,अमृत विचार। कांग्रेस ने राज्य सरकार के सिडकुल में उच्च पदों पर दूसरे राज्यों के लोगों को नियुक्ति दिये जाने के फैसले पर सवाल खड़े किये हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंडी राजनीति, प्रशासन, सैन्य, न्यायिक, उद्यम सेक्टर में उच्च पदों पर आसीन हैं। जबकि उत्तराखंड में ही उन्हें …
हल्द्वानी,अमृत विचार। कांग्रेस ने राज्य सरकार के सिडकुल में उच्च पदों पर दूसरे राज्यों के लोगों को नियुक्ति दिये जाने के फैसले पर सवाल खड़े किये हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंडी राजनीति, प्रशासन, सैन्य, न्यायिक, उद्यम सेक्टर में उच्च पदों पर आसीन हैं। जबकि उत्तराखंड में ही उन्हें उच्च पदों पर नियुक्ति देने से परहेज किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि उत्तराखंड का शिक्षित बेरोजगार घर बैठा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उच्च पदों के लिए राज्य से उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं । प्रदेश सरकार का यह फैसला उत्तराखंड के लोगों के साथ विश्वासघात है। यह राज्य के बाहरी लोगों को उत्तराखंडियों का हक दान करने जैसा है। उन्होंने कहा कि उच्च पद तो छोड़िए मजदूरों को भी शासनादेश के अनुसार 70% नौकरियों पर राज्य के युवाओं को रखा जाना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है।
अगर सरकार वास्तव में राज्य के लिए कुछ करना चाह रही है तो उद्योगों में 70% पदों पर स्थानीय निवासियों को नौकरी देने की गारंटी के लिए अध्यादेश लाए और फिर इस अध्यादेश को बतौर कानून विधानसभा में पास करे। इस कानून का पालन नहीं करने वालों के लिए सजा का भी प्रावधान होना चाहिए। क्योंकि जब तक कानून नहीं आएगा उद्योग बेलगाम रहेंगे।