हरदोई: शहर को जाम से निजात दिलाने की कोशिश, 12 गाड़ियां की गई सीज

हरदोई। हर रोज शहर जाम से उलझ कर छटपटाता हुआ दिखाई देता है। इसकी खास वजह यहां सड़कों पर टैक्सी-टैम्पो का दखल होना माना गया है। इसी के चलते गुरुवार को अभियान चला कर इनके अड्डों को शहर से खदेड़ कर शहर से बाहर कर दिया गया है। इस दौरान 12 गाड़ियों को सीज किया …
हरदोई। हर रोज शहर जाम से उलझ कर छटपटाता हुआ दिखाई देता है। इसकी खास वजह यहां सड़कों पर टैक्सी-टैम्पो का दखल होना माना गया है। इसी के चलते गुरुवार को अभियान चला कर इनके अड्डों को शहर से खदेड़ कर शहर से बाहर कर दिया गया है। इस दौरान 12 गाड़ियों को सीज किया गया। 136 का ई-चालान करते हुए 2,12500 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए।
गुरुवार को सीओ यातायात हेमन्त उपाध्याय की निगरानी में पुलिस और परिवहन प्रशासन की टीम ने शहर में अभियान चलाया। भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपना सिक्का जमाने वाले टैम्पो, टैक्सी, आटो अड्डों को शहर से बाहर कर दिया गया। नुमाइश चौराहा,रोडवेज बस अड्डे के पीछे और जिंदपीर चौराहा के आसपास अभियान चलाया गया।
इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 12 गाड़ियों को सीज़ करते हुए 136 का ई-चालान किया गया। साथ ही 2,12500 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। टीम मे टीआई विनोद कुमार यादव के अलावा परिवहन प्रशासन के लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: वकीलों ने जाम किया रास्ता, एक घंटे बाधित रहा आवागमन, SDM को सौंपा ज्ञापन