बाराबंकी: बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे स्कूलों के संचालक, ARTO की जांच में अनफिट मिले स्कूली वाहन

बाराबंकी। जिले में चल रहे स्कूली वाहनों की हालत बेहद खराब है। बच्चों की जिंदगी खतरे में डालकर स्कूलों के संचालक ज्यादा कमाई के चक्कर में बिना फिटनेस के ही वाहन चला रहे हैं। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में निजी स्कूलों के ज्यादातर वाहन अनफिट निकल रहे हैं। गुरुवार को एआरटीओ बाराबंकी डॉक्टर सर्वेश गौतम ने …
बाराबंकी। जिले में चल रहे स्कूली वाहनों की हालत बेहद खराब है। बच्चों की जिंदगी खतरे में डालकर स्कूलों के संचालक ज्यादा कमाई के चक्कर में बिना फिटनेस के ही वाहन चला रहे हैं। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में निजी स्कूलों के ज्यादातर वाहन अनफिट निकल रहे हैं।
गुरुवार को एआरटीओ बाराबंकी डॉक्टर सर्वेश गौतम ने कई विद्यालयों में जाकर उनके वाहनों को चेक किया। उन्होंने सबसे पहले लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के किनारे स्थित मकनपुर गांव के निकट सूर्या पब्लिक स्कूल के वाहनों को चेक किया। यहां पर स्कूल में लगी गाड़ियों का बीमा, इंश्योरेंस, प्रदूषण, आदि आधा दर्जन वाहन अनफिट मिले तो विद्यालय के प्रधानाचार्य से लिखित रूप से स्पष्टीकरण लिया गया।
हिदायत दी गई कि वाहन विद्यालय परिसर से बाहर नहीं निकलेंगे, जब निकलेंगे तो फिटनेस करवाने बाद में ही निकलेंगे। इसके बाद हैदरगढ़ के कस्बा के निकट बछरावां सड़क किनारे स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में वाहनों की जांच की गई। यहां भी वाहन अनफिट मिले एक वाहन को सीज कर कोतवाली हैदरगढ़ में खड़ा करवा दिया गया।
हैदरगढ़ नवीन मंडी के बगल किड्स गैलेक्सी स्कूल में वाहनों की जांच की गई जिसमें सारे के सारे वाहन अनफिट पाए गए और बच्चों को भूसे की तरह ठोस ठोस कर वाहनों पर बैठाए पाए गए जिस पर एआरटीओ बाराबंकी बहुत नाराज हुए, प्रधाना चार्य ने दोबारा वाहनों में मानक के अनुसार ही बच्चे बैठाए जाने का निर्देश दिया।
रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज हैदरगढ़ में सारे वाहन चेक किए जहां सब सही पाए गए, इसके बाद बाराबंकी रोड पर सतरही गांव के निकट सेंट जोसेफ्स स्कूल में जांच की। एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम ने बताया कि अभी चेकिंग अभियान चलता ही रहेगा अभी मात्र चेतावनी दी गई है। इसके बाद सीधे कार्रवाई होगी।
पढ़ें- बलिया: ARTO ने अनफिट वाहनों पर की कार्रवाई, 30 स्कूली गाड़ियों का काटा चालान, आठ सीज