आगरा: ताजनगरी में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, साथी फरार

आगरा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक थाना मलपुरा पुलिस को बीती रात दो बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों से आमना-सामना हो गया। थाना मलपुरा पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश महेंद्र लोधी को पुलिस ने हिरासत …
आगरा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक थाना मलपुरा पुलिस को बीती रात दो बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों से आमना-सामना हो गया।
थाना मलपुरा पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश महेंद्र लोधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मुठभेड़ के दौरान महेंद्र लोधी के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार हुए बदमाश से पुलिस ने एक असलहा और जिंदा कारतूस सहित बाइक भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया की मुठभेड़ में घायल बदमाश का इलाज कराने के साथ-साथ पुलिस उसका अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान महेंद्र लोधी का एक साथी नेत्रपाल उर्फ भातई भी मौके से फरार हो गया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही फरार बदमाश नेत्रपाल को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
पढ़ें- रामपुर : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा पशु तस्कर, पैर में लगी गोली