अयोध्या: चौथी लहर को लेकर चाक चौबंद तैयारी का दावा…सरकारी अस्पतालों में 640 व प्राइवेट में 120 बेड रिजर्व

अयोध्या। कोरोना की चौथी लहर के साथ ही एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। एनसीआर के साथ लखनऊ और बाराबंकी में कोरोना केस मिलने के बाद विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा करते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में …
अयोध्या। कोरोना की चौथी लहर के साथ ही एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। एनसीआर के साथ लखनऊ और बाराबंकी में कोरोना केस मिलने के बाद विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा करते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में 640 और प्राइवेट में 120 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं। जिले में तत्काल प्रभाव से कुल दस अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है।
वहीं नगर क्षेत्र में कोरोना जांच के लिए 5 स्टेटिक केंद्र बनाए गए हैं। संभावित चौथी लहर को लेकर पांच निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज को एल थ्री श्रेणी के अस्पताल में रखा गया है। वहां 20 बेड आईसीयू के तैयार किए गए हैं। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज को एल- टू श्रेणी में भी रखा गया है। इसमें मरीजों को भर्ती करने के लिए कुल 180 बेड की व्यवस्था की गई है। इनमें 80 बेड आईसीयू व 100 बेड आइसोलेशन के रहेंगे।
जिला महिला चिकित्सालय एल-टू श्रेणी में है। यहां कोरोना मरीजों के लिए कुल 100 बेड की व्यवस्था हो रही है। इनमें 10 बेड आईसीयू, 50 बेड आइसोलेशन व 40 बेड पीआईसीयू के रहेंगे। श्री राम चिकित्सालय भी एल टू श्रेणी का अस्पताल है। यहां 70 बेड आइसोलेशन के आक्सीजन युक्त रहेंगे। जिला चिकित्सालय को एल-टू श्रेणी का अस्पताल बनाया गया है। यहां चार बेड आईसीयू व 45 बेड आक्सीजन के रहेंगे।
कुमारगंज के 100 शैय्या अस्पताल को एल वन श्रेणी का अस्पताल बनाया गया है। यहां 80 बेड आक्सीजन युक्त आइसोलेशन व 20 बेड पीआईसीयू के लिए आरक्षित किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरा बाजार, मसौधा, मवई व बीकापुर को एल -वन श्रेणी का अस्पताल बनाया गया है। चारों सीएचसी पर 30-30 बेड आरक्षित किए गए हैं। प्रत्येक अस्पताल में 20 बेड आक्सीजन युक्त व 10 बेड पीआईसीयू के लिए रहेंगे। मसौधा सीएचसी पर एक बेड आईसीयू के लिए आरक्षित रहेगा।
नगर के पांच स्थानों पर बने स्टेटिक बूथ
अयोध्या नगर क्षेत्र में पांच स्थानों पर स्टेटिक बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूपीएचसी चक्रतीर्थ, सहादतगंज अब्बू सराय, एसएसवी इंटर कॉलेज कश्मीरी मोहल्ला, राजकीय आयुर्वेद/ यूनानी चिकित्सालय रामनगर व बृजकिशोर होम्योपैथिक चिकित्सालय देवकाली हैं। बूथों पर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक जांच होगी।
कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है। चौथी लहर को देखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है…डॉ. अजय राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या।