काशीपुर: पहले गूगल पे पर भेजा लिंक फिर खाते से उड़ा लिए 1.84 लाख

काशीपुर: पहले गूगल पे पर भेजा लिंक फिर खाते से उड़ा लिए 1.84 लाख

काशीपुर,अमृत विचार। साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर युवती और उसके माता-पिता के संयुक्त खाते से 1.84 लाख रुपये उड़ा लिये। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रामनगर रोड, इंद्रा कॉलोनी निवासी खनक अग्रवाल ने साइबर थाने में दी तहरीर में कहा कि उसने एक वेबसाइट पर …

काशीपुर,अमृत विचार। साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर युवती और उसके माता-पिता के संयुक्त खाते से 1.84 लाख रुपये उड़ा लिये। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामनगर रोड, इंद्रा कॉलोनी निवासी खनक अग्रवाल ने साइबर थाने में दी तहरीर में कहा कि उसने एक वेबसाइट पर अपना कमरा किराये पर देने के लिए विज्ञापन दिया था। 23 मार्च 2022 की रात उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने स्वयं को सेना में बताते हुए वीडियो कॉल के माध्यम से कमरा देखा। कमरा देखने के बाद 8500 रुपये प्रतिमाह किराये की बात होने पर उसने दो महीने का एडवांस किराया देने की बात कहते हुए गूगल पे नंबर पर 17 हजार रुपये की रिक्वेस्ट भेजी।

विश्वास कर उसने बताये अनुसार कार्यवाही की। जिससे उसके गूगल पे अकाउंट से 17 हजार रुपये कट गये। यह बात फोन करने वाले को बताने पर उसने पैसा वापस करने की बात कही और दोबारा लिंक भेजा। जिससे उसके खाते से फिर 16999 रुपये कट गये। ऐसे ही आरोपी ने रिक्वेस्ट भेजकर आठ बार में एक लाख 34 हजार 228 रुपये खाते से कट गये। दोबारा रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने टेक्निकल दिक्कत बताते हुए दूसरे खाते की जानकारी मांगी। झांसे में आकर उसने दूसरे बैंक का खाते की डिटेल दे दी। कुछ देर बाद दूसरे खाते से भी 50,019 रुपये कट गये। इस तरह साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर उसके और माता-पिता के संयुक्त खाते से 1 लाख 84 हजार 247 रुपये निकाल लिये।