रायबरेली: पंचायती राज दिवस पर कूड़ा प्रबंधन व जल संरक्षण पर दिया गया जोर

रायबरेली: पंचायती राज दिवस पर कूड़ा प्रबंधन व जल संरक्षण पर दिया गया जोर

रायबरेली। रविवार को पूरे जिले में पंचायती राज दिवस मनाया गया है। जिसमें ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिंक के माध्यम से गांव में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। महराजगंज ब्लाक में डीपीआरओ उमाशंकर मिश्रा ने विकासखंड के ओई …

रायबरेली। रविवार को पूरे जिले में पंचायती राज दिवस मनाया गया है। जिसमें ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिंक के माध्यम से गांव में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
महराजगंज ब्लाक में डीपीआरओ उमाशंकर मिश्रा ने विकासखंड के ओई ग्राम पंचायत की विशेष बैठक में पहुंचकर ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सदस्यों को कूड़ा प्रबंधन जल संचयन वह जल प्रबंधन की जानकारी दी।

डीपीआरओ ने एसबीएम फेस टू के अंतर्गत ओडीएफ प्लस हेतु पूर्व से ही इस गांव को गोद लिया है । ग्राम पंचायत अधिकारी शिखर शुक्ला द्वारा ओई ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों व साफ-सफाई को देखकर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी शिखर शुक्ला व ग्राम प्रधान के कार्यों की भी सराहना की।

इस मौके पर ग्राम प्रधान शसरस्वती ग्राम पंचायत अधिकारी शिखर शुक्ला पूर्व प्रधान हरीश चंद्र मौर्य श्री पति नारायण सिंह शिव शंकर मौर्य राजेश मौर्य सहित ग्राम पंचायत के सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। उधर राही ब्लाक की भखरवारा ग्राम प्रधान शिखा सिंह, रायपुर महेरी प्रधान सिद्धनाथ सहित 73ग्राम पंचायतों में प्रधानों की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया गया।

एडीओ पंचायत मोहम्मद सईद, हंसराज सिंह, कमलेश नारायण तिवारी, रणबीर सिंह सहित सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने शासन द्बारा संचालित योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। सर्वेश मिश्रा एवं प्रेम लली पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सरकार ने स्वच्छता मिशन की तर्ज पर जल संरक्षण को भी जन आंदोलन बनाने की तैयारी की