उत्तराखंड: जनता बिजली-पानी के लिए परेशान और मुख्यमंत्री उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त: यशपाल आर्य

उत्तराखंड: जनता बिजली-पानी के लिए परेशान और मुख्यमंत्री उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त: यशपाल आर्य

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार की दूसरी पारी के 30 दिन पूरे होने पर सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश की जनता बिजली और पानी के संकट से जूझ रही है लेकिन सरकार के मुखिया उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार की दूसरी पारी के 30 दिन पूरे होने पर सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश की जनता बिजली और पानी के संकट से जूझ रही है लेकिन सरकार के मुखिया उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं।

काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ बनी उत्तराखंड सरकार की एक महीने की उपलब्धि केवल मुख्यमंत्री को उपचुनाव लड़ाने के लिए विधानसभा की सीट तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि बीते एक महीने में रोजगार, महंगाई से निपटने के लिए सरकार का रोडमैप देखने को नहीं मिला है। राज्य में सरकार की लापरवाही से विद्युत संकट खड़ा हो गया है। अघोषित बिजली कटौती हो रही है। बिजली न मिलने से उद्योग बंद होने की कगार में पहुंच गए हैं। परीक्षा के समय में बिजली कटौती से भी विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। वहीं पेयजल व्यवस्था बिगड़ने से भी आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। लेकिन सरकार का ध्यान जनता की तकलीफों के निदान के बजाय उपचुनाव में जीत को लेकर ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को जनता समझ रही है, आने वाले वक्त में जनता इसका जवाब भी देगी। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश, संजीव आर्य, महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल आदि मौजूद रहे।