अमरोहा : रंगोली में शिवानी पहले, खुशी दूसरे और तान्या तीसरे स्थान पर

अमरोहा : रंगोली में शिवानी पहले, खुशी दूसरे और तान्या तीसरे स्थान पर

अमरोहा, अमृत विचार। संस्कार भारती की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भू-अलंकरण दिवस पर हिल्टन कॉंवेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में शिवानी ने पहला, खुशी ने दूसरा और तान्या चीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर धरती का दोहन न करने और फसलों …

अमरोहा, अमृत विचार। संस्कार भारती की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भू-अलंकरण दिवस पर हिल्टन कॉंवेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में शिवानी ने पहला, खुशी ने दूसरा और तान्या चीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर धरती का दोहन न करने और फसलों में रासायनिक खाद का कम से कम प्रयोग करने पर बल दिया गया।

शुक्रवार को भू-अलंकरण दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में ग्रीन, यलो, रेड और ब्लू हाउस के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। मुख्य अतिथि जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने विजेताओं शिवानी प्रथम, खुशी द्वितीय व तान्या चीमा तृतीय को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का सर्वागींण विकास होता है, उन्होंने पर्यावरण दिवस समेत अन्य दिवसों को मनाने पर भी बल दिया। उन्होंने फसलों में जैविक खाद का प्रयोग करने और रासायनिक खाद का कम से कम प्रयोग करने की हिदायत दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचत कराना है। जिससे नई पीढ़ी उसके संरक्षण के लिए तत्पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कार्यक्रम संयोजिका हिल्टन कांवेंट स्कूल की निदेशक भावना सैनी और संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा शामिल रहे।

शर्मा ने पुरस्कार और प्रमाण पत्रों का वितरण कराया। सभी 28 प्रतिभागियों को संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने प्रमाणपत्रों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष एके वर्मा ने किया। उन्होंने गीत के माध्यम से आज के परिवेश व हालात पर रोशनी भी डाली। महासचिव विमल किशोर वंदेमातरम् ने काव्य पाठ के माध्यम से पृथ्वी दिवस का महत्व समझाया। इस मौके पर संस्कार भारती के संरक्षक योगेश चंद्र सर्राफ, मंत्री अतुल गुप्ता, जिला संयोजक विनीत अग्रवाल व दीप कुमार गिरि, जेपी मौर्य उर्फ लवली भाई आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका मंजू माहेश्वरी, ज्योत्सना, कमल राघव, कपिल शर्मा, कार्तिक गौतम आदि न सहयोग किया।

ताजा समाचार

संभल : भाजपा नेता की हत्या में ब्लाक प्रमुख व कासगंज के चेयरमैन पति सहित 6 गिरफ्तार
शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड