ट्रक ने डीसीएम को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत

ट्रक ने डीसीएम को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत

अमृत विचार,पूरनपुर। दहेज का सामान लेकर जा रही डीसीएम में तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के …

अमृत विचार,पूरनपुर। दहेज का सामान लेकर जा रही डीसीएम में तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

नगर के पट्टा कालोनी से मंगलवार को बारात जिला खीरी के पलिया थाना क्षेत्र के गांव मुजहा पलिया गई थी। बुधवार को बारात में मिले दहेज को पूरनपुर ले जाने के लिए गांव के दिनेश कुमार पुत्र रामरतन की डीसीएम को किराए पर बुलाया गया। डीसीएम दहेज का सामान भरकर पूरनपुर आ रही थी। इसी दौरान सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गढ़वाखेड़ा हाइवे पर पीलीभीत से खुटार की तरफ जा रहे ट्रक ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे को लेकर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस के आने से पहले ही ओवरलोड ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए।

हादसे में दहेज का लाखों का सामान नष्ट हो गया। मामले की सूचना गढवाखेड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद डीसीएम चालक के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नई परंपरा डालने पर होगी सख्त कार्रवाई, जुलूस के लिए अनुमति जरूरी