शाहजहांपुर: दिन दहाड़े हुई लूट का खुलासा, लूटी रकम समेत पांच गिरफ्तार
शाहजहांपुर,अमृत विचार। आठ दिन पहले रुपयों से भरे बैग को लेकर भागने वाले बाइक सवार लुटेरों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। जिनके पास से लूटी गई रकम, बाइक, मोबाइल व तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने लुटेरों को कैंट चौकी क्षेत्र के रामलीला मंच से पहले पार्क के पास से …
शाहजहांपुर,अमृत विचार। आठ दिन पहले रुपयों से भरे बैग को लेकर भागने वाले बाइक सवार लुटेरों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। जिनके पास से लूटी गई रकम, बाइक, मोबाइल व तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने लुटेरों को कैंट चौकी क्षेत्र के रामलीला मंच से पहले पार्क के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
सदर थाना क्षेत्र के तारीन जलालनगर निवासी परवेज खां ने बताया था कि वह एक प्राइवेट कंपनी में रुपयों के लेन-देन का कार्य करता है। रोजाना की तरह वह दफ्तर से 4 लाख 18 हजार रुपये लेकर शहर के टाउन हॉल बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। वह रास्ते में अपनी बाइक रोककर मोबाइल से बात करने लगा, इतने में पीछे से एक बाइक पर दो व्यक्ति आए और उसकी बाइक की टंकी पर रखा बैग उठाकर भाग गए तभी उसने पुलिस को तहरीर दी थी।
एसपी के आदेश पर लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस को खुलासे के लिए लगाया दिया था। शुक्रवार रात एसओजी और सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और शहर की कैंट क्षेत्र के रामलीला मंच के पास पार्क से सुधांशु सिंह चौहान निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा, अभिनव सिंह निवासी बादशाहनगर, हर्षित मिश्रा निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा, वैभव निवासी आरपीएफ कालोनी और उत्कर्ष शर्मा निवासी चौक भाटन टोला को गिरफ्तार किया है।
तलाशी लेने पर उनके पास पुलिस ने लूटी गई नगदी में से सवा तीन लाख रुपये, एक बाइक, एक स्कूटी, चार मोबाइल और तमंचे मिले। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हर्षित और सुधांशु करीब डेढ़ महीने पहले इसी कंपनी में काम करते थे। नौकरी छोड़ने के बाद इस लूट की योजना बनाई थी। रेकी की गई उसके बाद लूट की गई। लूट करने के बाद पहचान न हो इसलिए उन्होंने रास्ते में कपड़े खरीदकर बदल लिए और हरदोई की तरफ चले गए। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए 300 सीसीटीवी फुटेज चेक किए थे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: बेटी की हत्या कर पिता ने डीजल डाल जला दी लाश, गिरफ्तार