रायबरेली : मां- बाप को पीटते बेटे की करतूत सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज

रायबरेली । सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुजुर्ग मां बाप के साथ बेटे द्वारा अमानवीय हरकत सामने आई है । बेटे द्वारा मां बाप को पीटने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है । मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है । शहर कोतवाली क्षेत्र रहने वाले बेटे की करतूत सामने आई है । …
रायबरेली । सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुजुर्ग मां बाप के साथ बेटे द्वारा अमानवीय हरकत सामने आई है । बेटे द्वारा मां बाप को पीटने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है । मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है ।
शहर कोतवाली क्षेत्र रहने वाले बेटे की करतूत सामने आई है । पुत्र ने अपने मां बाप को गिरा गिरा कर बेरहमी से पीटा है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महानंदपुर का है। बताया जाता है कि पुत्र एक अपराधिक प्रवृत्ति का है। पीड़ित पिता राज्य कर्मचारी थे ।जो अभी रिटायर हुए हैं । कलयुगी बेटे ने माता- पिता को मारपीट कर अब तक पांच लाख रुपए ले चुका है ।
अब उसकी नजर रिटायरमेंट में मिले पैसे पर है। उसके ऊपर अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक व भू माफियाओं सहित जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर अपराधिक मुकदमा पंजीकृत है।
पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर भी दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । सीओ सिटी बंदना सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है । जांच जारी है ।
यह भी पढ़ें : सम्भल: मोबाइल न देने पर गुस्साई पत्नी ने पति पर किया तेजाब से हमला