बरेली: टेंट के गोदाम में लगी आग, संकरी गलियां होने की वजह से 500 मीटर दूर रोकनी पड़ी दमकल की गाड़ी

बरेली: टेंट के गोदाम में लगी आग, संकरी गलियां होने की वजह से 500 मीटर दूर रोकनी पड़ी दमकल की गाड़ी

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र बिहारीपुर में शनिवार सुबह एक टेंट के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रुप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी को संकरी गली होने की वजह से 500 मीटर दूर ही रोकना पड़ा। जिसके बाद पाइप से पाइप …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र बिहारीपुर में शनिवार सुबह एक टेंट के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रुप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी को संकरी गली होने की वजह से 500 मीटर दूर ही रोकना पड़ा। जिसके बाद पाइप से पाइप जोड़कर किसी तरह से गोदाम तक पानी को पहुंचाया गया। मगर तब तक गोदाम का सारा माल खाक हो चुका था। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने की वजह से इलाके में दहशत का माहौल था।

आग इतनी भीषण कि दीवार तक चटक गई
दरअसल, कोतवाली के क्षेत्र बिहारीपुर में एक मकान में अंकुर टेंट हाउस का गोदाम है। जिसमें शनिवार सुबह को अचानक भीषण आग लग गई। घनी आबादी के बीच गोदाम में आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी फैल गई और सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। आग इतनी तेज थी की गोदाम की दीवारें तक चटक गईं। वहीं, मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस बीच अंकुर टेंट हाउस के मालिक भी मौके पर पहुंच गए और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।

करीब सवा घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी
बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना आनन फानन में दमकल विभाग को दी गई। जिसके करीब सवा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो पहुंची, लेकिन संकरे रास्तों की वजह से जलते हुए गोदाम तक नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने करीब पांच सौ मीटर का पाइप जोड़कर पानी को गोदाम तक पहुंचाया और किसी तरह आग पर काबू पाया।

अभी आग लगने का नहीं चल सका पता
अभी फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अंकुर टेंट हाउस के मालिक का कहना है कि टेंट हाउस का सारा सामान जल गया है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए थी। वहीं, फायर ऑफिसर का कहना है कि संकरे रास्ते होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलते गोदाम तक नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते पाइप जोड़कर आग को बुझाया गया और आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ ही कितना नुकसान हुआ है इसका भी आकलन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: जंक्शन पर सोते यात्रियों के चुराए मोबाइल और पर्स, रंगे हाथों पकड़े गए, रिपोर्ट दर्ज