गाजियाबाद: आग से चहुंओर तबाही, कनावनी गांव की झुग्गी में लगी आग, पास की गोशाला में मौजूद 49 गोवंश जले, मौत!

गाजियाबाद: आग से चहुंओर तबाही, कनावनी गांव की झुग्गी में लगी आग, पास की गोशाला में मौजूद 49 गोवंश जले, मौत!

गाजियाबाद। पूरे भारत में आग का तांडव जारी है। आग से बड़ी मात्रा में आर्थिक और जनहानि हो रही है। ताजा मामला गाजियाबाद के कनावनी गांव का है। यहां पर मौजूद झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग से चारों तरफ कोहराम और चीखपुकार मच गई। वहीं ये आग इतनी तेज हो गई कि पास …

गाजियाबाद। पूरे भारत में आग का तांडव जारी है। आग से बड़ी मात्रा में आर्थिक और जनहानि हो रही है। ताजा मामला गाजियाबाद के कनावनी गांव का है। यहां पर मौजूद झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग से चारों तरफ कोहराम और चीखपुकार मच गई।

वहीं ये आग इतनी तेज हो गई कि पास में मौजूद गोशाला तक पहुंच गई और देखते ही देखते गोशाला में आग विकराल हो गई और 30-40 गोवंश जिला जल गए! बताया जा रहा है कि यहां की जुग्गी में रहने वाले लोग कबाड़ी का काम करते हैं। हालांकि इस आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आ रही है। मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज पहुंच गए और घटना का मौका मुआयना कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया है। आगे की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हरदोई: बच्चों ने निकाली नामांकन रैली, ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने दिखाई हरी झंडी