‘अल्लाह के घर में काफी हूरें मिलेंगी, बीवी का क्या काम?’ ATS की पूछताछ में बोला मुर्तजा

‘अल्लाह के घर में काफी हूरें मिलेंगी, बीवी का क्या काम?’ ATS की पूछताछ में बोला मुर्तजा

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी लगातार मुश्किलों में फंसता जा रहा है। प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार मुर्तजा अब्बासी से लगातार पूछताछ कर रही है। एटीएस सूत्रों की माने तो मुर्तजा से शादी और फिर तलाक के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा, जन्नत …

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी लगातार मुश्किलों में फंसता जा रहा है। प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार मुर्तजा अब्बासी से लगातार पूछताछ कर रही है। एटीएस सूत्रों की माने तो मुर्तजा से शादी और फिर तलाक के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा, जन्नत में बहुत सारी हूरें मिलेंगीं, वहां बीवी का क्या काम है।

साथ ही कहा कि अल्लाह के घर जाना है तो सबको छोड़ना होगा। जिससे साफ हो गया है कि वह सनकी नहीं बल्की बेहद शातिर है।मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ गोरखपुर आना, फिर परिवार और समाज में किसी से मतलब नहीं रखना और कमरे में अकेले रहने के सवालों पर मुर्तजा ने बेबाक होकर जवाब देते हुए कहा कि अल्लाह के घर में सिर्फ अल्लाह की सुनिए, अल्लाह से मतलब रखिए और अल्लाह के ही बताए रास्तों पर चलिए, जिसके बाद जन्नत में जाने का मौका मिलेगा।

एटीएस सूत्रों के अनुसार मुर्तजा अब्बासी के आधार कार्ड पर उसका आवासीय पता मिलेनियम टावर सानपाड़ा नवी मुम्बई है। जिसके आधार पर एटीएस की टीम वाशी के समीप सानपाड़ा में उस मिलेनियम टावर बिल्डिंग में पहुंची, जहां पता चला कि उक्त फ्लैट को 2013 में ही बेच दिया गया था।

पिता ने किया ईमेल, मैं बुजुर्ग हूं कैसे आ सकता हूं

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के बड़े पिता डॉ.  अब्बासी को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए एटीएस ने तलब किया है। वह अभी तक जांच में शामलि होने के लिए पहुंचे नहीं हैं। बल्कि उन्होंने एटीएस मुख्यालय को ईमेल भेजकर नोटिस का जवाब दिया है। जिसमें उन्होंने धारा 160 सीआरपीसी का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। ऐसे में वह लखनऊ आकर बयान दर्ज कराने में असमर्थ हैं।

यह भी पढ़ें:-औरैया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 21 श्रद्धालु घायल, 16 लोगों की हालत गंभीर