उत्तराखंड: 13 अप्रैल को पर्वतीय जिलों में बारिश होने के आसार, मैदानी इलाकों में गर्मी बरकरार

उत्तराखंड: 13 अप्रैल को पर्वतीय जिलों में बारिश होने के आसार, मैदानी इलाकों में गर्मी बरकरार

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी की तपिश से मैदानी इलाकों में फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। लेकिन, पहाड़ों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल को पर्वतीय जिलों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मैदानी इलाकों में गर्मी से कोई राहत नहीं है। हल्द्वानी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी की तपिश से मैदानी इलाकों में फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। लेकिन, पहाड़ों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल को पर्वतीय जिलों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

मैदानी इलाकों में गर्मी से कोई राहत नहीं है। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रहा। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा चल रहा है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 अप्रैल को मैदानी इलाकों में तापमान में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पास पहुंच सकता है। इस समय पहाड़ों में भी गर्मी पड़ रही है। पहाड़ों में तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि पहाड़ों में 13 अप्रैल को मौसम परिवर्तन हो सकता है। वहां बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि जिलों में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।